Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
JHARKHAND:झारखंड में बालू की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी विधायकों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया है। दरअसल विधनसभा से निलंबित विधायको ने विधानसभा परिसर पर बैठ 100 रुपए किलो बालू बेचने लगे. वहीं पांकी के विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता अपने सिर पर बालू बेच रहे थे तो, कोडरमा से बीजेपी विधायक नीरा यादव तराजू लेकर तौलकर बालू बेचने लगी। मजेदार बात तो, यह रही कि बालू खरीदने वाले भी बीजेपी वाले ही थे। कोई सदस्य कैश देकर बालू खरीद रहा था तो कोई उधार लेकर बालू खरीदने लगा। इस अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करके विधायक सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, प्रदर्शन के दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में इतनी महंगाई हो गई है कि गरीब आदमी कहां से बालू खरीद पाएगा, हम राज्य की सच्चाई बता रहे है।