Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
आज से झारखंड मानसून सत्र की शुरुआत, कई मुद्दों को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर करेंगे वार
Jharkhand:झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू है। यह मानसून सत्र 6 दोनों का रहेगा, इन 6 दिनों में विपक्ष की ओर से कई मुद्दों को लेकर पक्ष पर कटाक्ष फेंके जाएंगे।
इस सत्र में विपक्ष हेमंत सरकार को घेरने को तैयार है। विपक्ष के इस तेवर से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह सत्र काफी हंगामेदार रहेगा।लगातार पक्ष के खिलाफ विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
वहीं गुरुवार को शाम में मुख्यमंत्री आवास में इंडी गठबंधन के तमाम विधायक की बैठक हुई। इस बैठक में विधानसभा सत्र में चलने वाले कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी किया गया। साथ ही यह भी रणनीति बनाई गई की विपक्ष पर किन-किन मुद्दों से वार करना है।
बता दे कि हेमंत सोरेन सरकार का यह पांचवा कार्यकाल चल रहा है, जल्द ही अक्टूबर या नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस आधार पर विधानसभा का यह मानसून सत्र वर्तमान विधानसभा का अंतिम सत्र हो सकता है।