Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
आरोपी शिक्षक के घर न्यायालय आदेश से चिपकाया कुर्की जप्ती इश्तेहार.. जानिए पूरा मामला
Bihar:बेगूसराय पुलिस ने दुष्कर्म और यौन शोषण के एक आरोपी के विरुद्ध उसके घर पर पहुंच कर इश्तेहार चिपकाया। यह पूरा मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव की बताई जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि भवानंदपुर के रहने वाले मो० अकमल के आरोपी पुत्र मो० कैसर के विरुद्ध न्यायालय आदेश से कुर्की जप्ती एवं इश्तेहार का नोटिस चिपकाया गया। नोटिस के माध्यम से कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण करें नहीं तो घर की कुर्की जप्ती की जाएगी। बावजूद नहीं हाजिर होने पर न्यायालय आदेश पर पुलिस गाजे बाजे व ढोल बजाकर आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया गया। आपको बता दें इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ लगी गई।
बता दें कि पत्रकार से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी खबर कवरेज करने के दौरान आरोपी के भाई ने पत्रकार को भी जान से मारने की धमकी दे डाला। वहीं एक बुजुर्ग को भी दाढ़ी पकड़ कर उखाड़ने की भी बात सामने आई थी। जिसके कारण उक्त आरोपी के विरुद्ध वर्ष अप्रैल 2007 में मुजफरा की एक किशोरी से जबरन दुष्कर्म एवं यौन शोषण का आरोप वीरपुर थाना में दर्ज है। पीड़िता को वर्तमान में 14 साल की एक बेटी भी है । हालांकि आरोपी ने पीड़िता से पुत्री जन्म के बाद वह दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। डीएनए टेस्ट भी कराया गया था। इसकी पुष्टि सैंपल जांच में हुई। आरोपी पूर्व में प्राथमिक विद्यालय भवानंदपुर पुनर्वास विद्यालय में पंचायत शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी थी। आरोप लगने के बाद आरोपी विद्यालय से कई महीनों फरार रहा ।फरारी व फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में पंचायत नियोजन ईकाई ने जुलाई 2019 में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया। पीड़िता फिलहाल अपनी मायके में अपनी के पुत्री के साथ विगत कई वर्षों से रह रही है। उनके समक्ष परिवार का भरण पोषण व आर्थिक उपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है।