Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
आलमगीर आलम ने विधानसभा विशेष सत्र में शामिल होने के लिए कोर्ट में दी अर्जी, जानिए क्या हैं कोर्ट का फैसला
Jharkhand:हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने सोमवार को विधानसभा स्पेशल सत्र आहूत की हैं.स्पेशल सत्र में तमाम विधायक भाग लेने.वहीं जेल में बंद झारखंड के कांग्रेस नेता आलमगीर आलम भी इस विधानसभा स्पेशल सत्र में भाग लेना चाहते हैं.
आलमगीर की अर्जी पर पीएमएलए विशेष कोर्ट 8 जुलाई देंगी फैसला
दरअसल हेमंत सरकार 8 जुलाई को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेगी.इसके लिए आलमगीर आलम ने कोर्ट से इजाजत मांगी.हालांकि आलमगीर आलम की इस अर्जी पर पीएमएलए विशेष कोर्ट 8 जुलाई को फैसला देंगी.
15 मई को हुई थी गिरफ्तारी
बता दे कि 15 मई को टेंडर घोटाले मामले में ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था इसके बाद से वह होटवार जेल में बंद है.