Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही माई-बहन मान योजना का होगा शुभारंभ, तेजस्वी यादव
बिहार : गोपालगंज में पार्टी के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद में शामिल होने दो दिवसीय दौरे पर गोपालगंज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजवी यादव ने आज सोमवार को शहर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की।नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहाकि बिहार सरकार के पास कोई विजन नहीं है। भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम के पास कोई दूरदर्शी सोच नहीं है। इसलिए बिहार पिछड़ता जा रहा है। बिहार लूट, चोरी और हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जिसे सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उनके नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी। तब उनके द्वारा माई-बहन मान योजना का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके तहत माताओ और बहनों को उनके खाते में 25-25 सौ रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि पेंशन योजना के राशि भी दुगनी की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर भी सरकार को खूब सुनाया। कहा कि पूरे देश से में सबसे ज्यादा महंगी बिजली बिहार में मिल रही है। लेकिन जब उनके सरकार आएगी तो इसकी भी समीक्षा करेंगे और साथ में 200 यूनिट बिजली प्रति घर मुफ्त में देंगे।
वही तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि यह डीके टैक्स क्या है। तो उन्होंने कहा कि इसकी उत्सुकता जानने के लिए हर किसी में है और बिहार में आरसीपी सिंह टैक्स की तरह डीके टैक्स की वसूली होती है। ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर गोपालगंज में भी वसूली की जाती है। समय आने पर उनके द्वारा डीके टैक्स का भी खुलासा किया जाएगा। तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि नित्यानंद राय ने उनको लेकर एक बयान दिया है। इस पर तेजस्वी यादव ने चैलेंज देते हुए कहा कि नित्यानंद राय को गृह मंत्री किसने बना दिया। और उनके अंदर हिम्मत है तो वे उन्हें गिरफ्तार कर ले,नही तो माफी मांगे।इस मौके पर बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेमशंकर राय, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।