इतिहास में पहली बार भारतीय खिलाड़ी T20 ऑल राउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर

 

CRICKET:हाल ही में टी20 विश्व की समाप्ति हुई है और पहले t20 विश्व कप के बाद भारत को जी ट्रैफिक इंतजार था वह खत्म हुआ और भारत में t20 विश्व कप 2024 में फतह हासिल की। इस टी 20 विश्व कप के वैसे तो कई हीरो रहे । फिर चाहे वह चोट के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत हो या फिर ऑलराउंडर अक्षर पटेल । पूरे विश्व कप में बात करें बल्लेबाजों की तो कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने रीढ़ की हड्डी बन कर बल्लेबाजी क्रम को मजबूत कर के रखा । वहीं गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह जो की विश्व कप के एमवीपी भी रहे उन्होंने भी इस विश्व कप में बल्लेबाजों के नाक में दम करके रखा । लेकिन इन सब के बीच एक ऐसा खिलाड़ी निकाल के सामने आया जिसमें इन दोनों ही विभागों में अपनी छाप छोड़ी ।

इतिहास में दर्ज किया अपना नाम

यह t20 विश्व कप अगर किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था तो वह था भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए । कभी चोट तो कभी खराब फॉर्म,कई कारण रहे हार्दिक पांड्या टीम से बाहर रहे । इस विश्व कप में न सिर्फ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया बल्कि कई लोगों को गलत साबित किया जिन्होंने उनके करियर की समाप्ति की घोषणा कर दी थी। हार्दिक पांड्या अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं जो की T20 में ऑलराउंडर की रैंकिंग के शीर्ष पर विराजमान हुए है । इससे पहले कोई भी खिलाड़ी रैंकिंग में नंबर 1 पर शुमार नहीं हुआ था ।

विश्व कप में खूब चमका पांड्या

भारत में अगर T20 विश्व कप जीता तो उसमें हार्दिक पांड्या का वह आखिरी ओवर सबसे यादगार रहा । न सिर्फ फाइनल मैच में बल्कि पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है । जब बल्ला हाथ मे रहा तब उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाएं । वही गेंद से भी बल्लेबाजों को उन्होंने खूब तंग किया और कुल 11 विकेट झटके । फाइनल मुकाबले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के घातक बल्लेबाज हेनरीक क्लासेन और डेविड मिलर को शिकार बनाकर भारत को विश्व कप जिताया । उनके प्रदर्शन से उन्हें आईसीसी मेंस T20 रैंकिंग में नंबर वन स्थान प्राप्त हुआ

6 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off