Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
उपेंद्र कुशवाहा का विपक्षी नेताओं पर करारा प्रहार ,,कहा- पहले अपहरण के बाद एकआन्ने मार्ग पर फिरौती की रकम होता था तय
Bihar: बिहार यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज मोतिहारी में भव्य स्वागत किया है। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है । उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में 2005 के पहले अपहरण के बाद फिरौती की रकम एक अन्ने मार्ग पर तय की जाती थी।वही बिजली जलाने की जमाना है लालटेन का नही,फिर से लालटेन कोई जलाएगा इसलिए फिर उनकी सरकार को आने नहीं देना है। नहीं तो बिहार फिर से बहुत पीछे चल जाएगा। और विकास रुक जाएगा। इसलिए 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में NDA को मजबूत करें।