Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
एसीबी हजारीबाग की बड़ी करवाई , सदर अंचल के कर्मचारी को LPC के लिए 4 हजार घुस लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार
JHARKHND:हजारीबाग में एसीबा टीम की ने भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की है बता दे कि हजारीबाग सदर अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी को 4 हजार रुपये घूस लेते उनके आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ओहदार तिर्की सदर अंचल में कार्यरत है। तथा जिस आवेदक ने एसीबी को आवेदन दिया था उसने बताया था कि उनके 2 डिसमिल जमीन का LPC बनाने के लिए कर्मचारी ओहदार तिर्की 4 हजार घुस मांग रहा था। जिसके बाद एसीबी हजारीबाग के एसपी आरिफ इकराम के नेतृत्व में टीम बना कर जांच की गई जांच में मामला सही पाया गया तथा अंत में कर्मचारी ओहदार तिर्की को 4 हजार घुस के रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है और मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर। वही इस कार्रवाई के बाद सदर अंचल और अन्य अंचल कार्यालय में पैसे कामों में संलिप्त लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है ।