कटिहार पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर लगभग 60 से 70 लाख के चांदी के आभूषण किया बरामद, चार लोग रफ्तार

बिहार:कटिहार नगर थाना क्षेत्र स्थित कटिहार बोर्डिंग होटल में छापेमारी, भारी मात्रा में चांदी के आभूषण किए बरामद। करीब 70 लाख की चांदी के आभूषण। धनतेरस में कटिहार शहर के कई स्वर्ण व्यवसायियों के जडिय आभूषण को खपाने की योजना बनाई गई थी।

लेकिन कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर 66 किलो चांदी के आभूषण के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

कटिहार सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कटिहार शहर स्थित कटिहार बोर्डिंग होटल में भारी मात्रा में चार व्यक्ति चांदी के आभूषण लेकर रुके हुए हैं जिसको लेकर एक SIT टीम का गठन किया गया और चार लोगों को भारी मात्रा में चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लगभग 66 किलो चांदी जिसके अनुमानित मूल्य 60 से 70 लाख रुपए बताया गया।

यह सभी चांदी के आभूषण को धनतेरस दीपावली पर्व को लेकर कटिहार में खुदरा स्वर्ण व्यापारी के जरिए खपाने के फिराक में था यह चारों सप्लायर पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के रहने वाले है।

9 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off