Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
कपड़ा दुकान में लगी आग पर समय के साथ किया गया काबू, घटना लें सकती थी भयानक रुप
Jharkhnd:देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया हैं। जहां बालाजी टेक्सटाइल नामक कपड़ा थोक विक्रेता दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा हैं कि पुरुषोत्तम अग्रवाल नामक व्यक्ति का दुकान है।
बता दें कि दुकान में सुबह सुबह अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गई। वहीं आग को देख आसपास के लोगो ने तुरंत इसकी सुचना दुकान के मालिक और पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पहुंच कर आग को बुझाने की कोशिश करने लगी।
काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद दुकान मालिक ने दुकान में हुए नुकसान का आकलन किया,
अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए की नुकसान हुई। हालांकि आग लगने का मुख्य कारण पता नही चला इस मामले पर पुलिस की ओर से जांच किया जा रहा है।
जानकारी के अनुशार बताया जा रहा हैं कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गाया जिस कारण किसी भी तरह की भारी नुकसान नही हुई।बता दें कि जिस दुकान में आग लगी थी इसके आसपास कई दुकान और घर थे। अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो यह घटना भयानक रुप ले लेती।