कलयुगी पिता ने महज एक लाख रुपये के लालच में किया अपनी मासूम बेटी की किस्मत का सौदा, जानिए क्या है पूरा मामला

Jharkhand News : साहिबगंज जिले के नगरथाना क्षेत्र से फिर एक बार पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार और ह्रदय को कचोड़ने वाली सनसनीखेज मामला सामने आया है, दरअसल एक पिता ने ही अपने ही मा सूम नाबालिग बिटिया की कोमल देह का सौदा महज एक लाख में कर उनको देह व्यापार की काल-कोठरी में धकेल दिया है।

मासूम बिटिया के बयान अनुसार उसके पिता ने ही पैसे के लालच में उसे संतोष यादव के मकान में ले जाकर रात भर घिनौनी हरकत करने के लिए छोड़ दिया था, जानकारी होने पर मामले में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई की है। नगर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी व्यक्ति बयालीस वर्षीय संतो ष कुमार यादव व अपनी नाबालिग लड़की को पैसे के लालच में खुद ही दरिंदे के पास हवस का शिकार बनाने के वास्ते पहुंचाने वाले पिता को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

सनसनीखेज मामले को लेकर क्या कहते है स दर एसडीपीओ किशोर तिर्की-मामले को लेकर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने खुद ही पैसों की लालच में आकर अपनी सगी नाबालिग बेटी को कटिहार निवासी आरोपी व्यक्ति संतोष कुमार यादव के हवाले कर दिया था। जहाँ आरोपी व्य क्ति ने नाबालिग लड़की के साथ रातभर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, नाबालिग लड़की द्वारा घटना की शिकायत सोमवार को अपने प रिजनों से करने के बाद पिता व आरोपी व्यक्ति को पोक्सो एक्ट में जेल भेज दिया गया है। बताया कि आरोपी व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था, नाबालिग लड़की के पिता और आरोपी का परिचय कुछ माह पूर्व ही हुआ था।

5 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off