Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में लगातार हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। आंतकवादी एक के बाद एक हिन्दुओं को अपना शिकार बना रहे हैं। अब ताजा खबर आ रही है कि गुरुवार को कुलग्राम में आंतकवादियों ने एक हिन्दू बैंक मैनेजर को गोलियों से भून डाला। बैंक मैनेजर की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है। वो राजस्थान के रहने वाले थे। विजय कुमार इलाके के कुलगाम के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात थे।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। इससे पहले बीते 21 मई को कुलगाम जिले के ही गोपालपोरा में एक पंडित महिला शिक्षिका को आतंकवादियों ने गोली मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। महिला शिक्षिका का नाम रजनी बाला था।
12 मई को राहुल भट् की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 25 मई को कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। बडगाम के चडूरा में हुई इस घटना में 10 वर्षीय भतीजा घायल हो गया था।