Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
कहीं के नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, भवन निर्माण विभाग के मंत्री ने कहा उनके पास राज्य की पार्टी का दर्जा नहीं
बिहार :पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भले ही अपने आप को एनडीए गठबंधन का सहयोगी बता रहे हो,लेकिन सच्चाई कुछ और ही दिख रहा है, पहले पटना में सरकारी आवास खाली करने को लेकर विभाग ने नोटिस भेजा। और फिर एनडीए गठबंधन की बैठक में भी शामिल के लिए निमंत्रण नहीं दिया और अब राज्य सरकार ने भी साफ कर दिया कि पशुपति पारस की पार्टी को राज्य का भी दर्ज नहीं है। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि आवंटित करती है सरकार इस दल को आवास आवंटित करती है जिसे राज्य या राष्ट्रीय दल का मान्यता प्राप्त हो। ऐसे में पशुपति कुमार पारस को सरकारी आवास जिस सरकार मैं रह रहे थे करीब 3 दशकों से उनके बड़े भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान की पार्टी LGP को अवंती तथा अब जब वह नहीं रहे तो चाचा पशुपति पारस ओर भतीजा चिराग पासवान के बीच हुई राजनीतिक लडाई में जहां लचपा का चुनाव चिन्ह बांग्ला लुप्त हो गया वही वही सरकारी आवास का आवंटन भी रद्द हो गया है।