Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, बेटे की मौत के छह दिनों के बाद भी अपराधियों का सुराग नहीं
चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मसूेवाला को बीते 29 मई को अज्ञात अपराधियों ने निर्मम हत्या कर डाली। हत्या के छह दिनों के बाद भी अभी तक पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पायी है। न्याय की आस में आज सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने चंडीगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ये मुलाकात तकरीबन 10 से 15 मिनट की रही।
#WATCH | Punjabi singer Sidhu Moose Wala’s family met Union Home Minister Amit Shah in Chandigarh.
He was killed by unknown assailants in Mansa district on 29th May. pic.twitter.com/q0HA5Nzo80
— ANI (@ANI) June 4, 2022
मुलाकात के दौरान मूसेवाला के माता-पिता ने गृहमंत्री अमित शाह से बेटे की हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहें। इस मुलाकात के बाद मूसेवाला के माता-पिता अपने घर चंडीगढ़ लौट आए। वहीं, अमित शाह चंडीगढ़ बीजेपी दफ्तर के लिए निकल गए।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते कल सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे थे। उन्होंने मूसेवाला की मौत पर शोक जताया और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। भगवंत मान ने मूसेवाला के परिजनों को ये आश्वासन दिलाया कि जल्द ही उनके बेटे के हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे। पंजाब सरकार ने अपने एक बयान में कहा है कि पुलिस को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और वो दिन दूर नहीं है, जब इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले हमारी गिरफ्त में होंगे।
बता दें कि पंजाब के मानसा में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पंजाब सरकार के द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी। जिस दिन ये घटना घटित हुई उस दिन मूसेवाला के साथ महिंद्रा थार जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला के शरीर पर गोली लगने के 19 निशान थे।