केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रांची आने पर झामुमो का तंज, कहां- इस बार किस से मिलवाने का है इरादा

Jharkhand:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल राँची आ रहे है ,अपने पार्टी के किसी कार्यक्रम तय है ,उनका राज्य में स्वागत है।

 

जांच एजेंसियों की कारवाई जारी है , लेकिन यह करवाई केवल विपक्ष के नेताओ पर ही हो रही है , बाकी लोगो को ऐसा लगता है राहत देने का काम किया जा रहा है ,

 

पिछले दिनों जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब राँची आयी थी तब बाबूलाल मरांडी ,प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी के द्वारा एक जमानत पर चल रहे व्यक्ति विष्णु अग्रवाल के द्वारा मिलाया गया

इतना ही नही एक व्यक्ति जिसका नाम कमलेश कुमार जो ईडी की रडार पर होने के बावजूद फरार है , वह भी बाबूलाल के साथ एक तस्वीर में दिख रहा है ।

 

 

उन्होंने कहा कि कल गृहमंत्री अमित शाह आ रहे है , कल कौन कौन से दागी लोगो को मिलवाया जाएगा , यही हम आज जानना चाहते है। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगो का सम्मान कैसे किया जाता है , यह बीजेपी में देखने को मिला।उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अपने कार्यकर्ताओ को टिप्स देंगे ,कैसे राज्य में नफरत और भ्रम की स्थिति हो रही हैं।

 

 

असम के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर जे एम एम का रिएक्शन

वही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के सिक्योरिटी (प्रोटोकाल) के द्वारा सुरक्षा पर खर्च असम सरकार द्वारा वहन किये जाने को लेकर सुप्रियो भटाचार्य ने कहा कि एक पार्टी के चुनाव के दौरान खर्च का वहन असम की सरकार करेगी , यह उस चिट्टी में लिखी गई है।यह चिट्ठी हमलोगों के लिए एक डोकोमेंट होगा। एक राज्य की सरकार, एक राजनीतिक पार्टी के चुनाव का खर्च वहन करेगी ,जनता सब देख रही है।

8 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off