कोरोना का खतरा: राज्यों को निर्देश ऑक्सीजन कम न हो, वेंटिलेटर दुरुस्त रखें

कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार हाई अलर्ट पर है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को लेटर भेजा है। इसमें लिखा है कि देश में कोरोना की रफ्तार धीमी है, लेकिन हमें आने वाली चुनौती के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए। मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि ध्यान रखें कि ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न आए। साथ ही वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनें दुरुस्त रखी जाएं।

वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर चीन, हांगकांग, बैंकॉक, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।

कोरोना का खतरा- इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा। यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारैंटाइन किया जाएगा।

कोरोना को लेकर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहाकि भारतीयों में BF.7 के खिलाफ हाइब्रिड इम्युनिटी है। ट्रैवल बैन जरूरी नहीं है।

चीन में बढ़ते कोरोना वैरिएंट BF.7 के खतरे के बीच AIIMS के पूर्व डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में कोरोना की नई लहर आने का खतरा नहीं है, क्योंकि यहां के लोगों में हाइब्रिड इम्युनिटी है। उन्होंने बताया कि भारत में फिलहाल हालात ठीक हैं और यहां इंटरनेशनल ट्रैवल बैन करने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले अनुभव बताते हैं कि इन्फेक्शन का संक्रमण रोकने में फ्लाइट्स को बैन किया जाना कारगर नहीं है।

कोरोना का खतरा- बता दें कि हाइब्रिड इम्युनिटी किसी व्यक्ति के प्राकृतिक संक्रमण और वैक्सीनेशन के मिलेजुले प्रभाव को कहते हैं। डॉ गुलेरिया के मुताबिक, कोरोना के गंभीर मामले सामने आने और अस्पताल में लोगों को भर्ती किए जाने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि भारत के लोगों में नेचुरल इन्फेक्शन और वैक्सीनेशन कवरेज अच्छा होने की वजह से हाइब्रिड इम्युनिटी है। उन्होंने कहाकि भारत में ओमिक्रॉन का BF.7 सब-वैरिएंट काफी समय पहले से हैं इसलिए इसका नया ब्रेकआउट होने की आशंका न के बराबर है।

वहीं कोरोना को लेकर जाकरूकता भी दिखी है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी में बिना मॉस्क पहने किसी भी श्रद्धालु को दर्शन की अनुमति नहीं मिल रही है। आर्मी ने एडवॉइजरी जारी कर जवानों को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मॉस्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा।

कोरोना का खतरा- उधर देश में बीते 24 घंटों में 201 नए कोरोना केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारत में एक्टिव मामले 3,397 हैं, जो कुल मामलों का 0.01% है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.8% है। पिछले 24 घंटों में 183 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,42,791 हो गई है।

दूसरी तरफ, वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट आई है। इसमें बताया गया है कि देश में 75% लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। अभी तक किसी भी राज्य में बूस्टर डोज का कवरेज 50% तक नहीं पहुंचा है। हालांकि, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में 40% से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज लगवा ली है।

58 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off