क्राइम पेट्रोल देखकर युवक ने अपने ही दोस्त की कर दी हत्या,  शव को ठिकाने लगाने का भी पूरा बना लिया था प्लान 

bihar: पटना पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया जो दिल दहला देने वाला है। दरअसल पहले अपहरण की गई उसके बाद हत्या किया गया और फिर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई। बताते चले की पटना के कदम कुआं थाना अंतर्गत जगत नारायण रोड में किराए के मकान में रहने वाले अनुराग कुमार बीते वर्ष 30 दिसंबर के दिन अपने घर से निकाला और उसके बाद घर वापस नहीं आया परिजनों के द्वारा लगातार खोजबीन शुरू कर दी गई फिर हारथक कर परिजनों ने इसकी सूचना कदमकुआं थाने की पुलिस को दी सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की जांच उपरांत कदम कुआं थाने के पुलिस उस जगह पर जा पहुंची जहां 32 वर्षीय अनुराग कुमार का कमरे में शव पड़ा था यह कमरा अनुराग कुमार के सबसे करीबी दोस्त अविनाश कुमार की थी जो बीते एक महीने पहले किराए पर ले रखा था। पुलिस ने अविनाश कुमार को हिरासत में लिया और पूछता शुरू की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए आरोपित ने बताया कि रुपए के लेनदेन के कारण इस हत्या की साजिश अविनाश ने रची थी अविनाश ने बताया की क्राइम पेट्रोल देख इस पूरे हत्या की साजिश उसने रच डाली जिसमें पहले अविनाश ने धोखे से अनुराग को कॉल कर अपने घर बुलाया उसके बाद घर पर पहले चाय पिलाई आखिरकार घर में रखें हथौड़े से अनुराग पर कई हमले कर उसे अधमरा कर दिया जिसमें अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद आरोपित के द्वारा 100 को ठिकाने लगाने की साजिश रचना लगा हालांकि इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सब को बरामद कर लिया साथी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 9 लाख रुपए के लेनदेन विवाद के कारण अविनाश कुमार ने इस पूरे घटना की साजिश क्राइम पेट्रोल देख रच डाली थी फिलहाल घटना में प्रयुक्त हथोड़ा को बरामद कर लिया है और गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कवायत में जुट गई है।

5 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off