गरिमा योजना के तहत जिला की चयन महिलाओं पर समाज वाले लगा रहे डायन का आरोप 

 Jharkhand:लोहरदगा में गरिमा योजना के तहत जिला की 510 महिलाओं का चयन किया गया। जिन्हें समाज ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने का काम किया है। दरअसल लगातार जिला में ऐसी महिलाओं को चयनित कर उन्हें सुरक्षित करने का काम जेएसएलपीएस के माध्यम से किया जा रहा है। इन महिलाओं का कहना है कि गांव घर में किसी के बीमार होने या फिर मौत होने पर लोगों को आरोपी बनाया जाता था, फिर इन्हें समाज के सामने लाकर प्रताड़ित किया जाता था।

 ऐसे में इन लोगों को नई जिंदगी गरिमा योजना ने प्रदान किया है। महिलाएं इतनी डरी और सहमी हुई है कि अपनी बात भी खुलकर समाज के सामने नहीं रख पा रही है। आज भी इनके अंदर का डर कायम है। जिस समाज के बीच ये रहकर अपने जीवन में खुशहाली लाना चाहती थी, वही कुछ लोगों की कुटनीति ने इन्हें भयभीत कर रखा है। अपने गांव घर में भी रहकर ये खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। इनका भय शब्दों में साफ तौर पर बयां हो रहा है। अब सामाज को ऐसी पुरानी दकियानूसी बाहर निकल कर समाज को एक दिशा देने का काम करें। जिन महिलाओं पर डायन बिसाही का आरोप लगाया गया है वो अधिकांश गरीब,लाचार और विधवा हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off