Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand:झारखंड के राजनीति में उलट फेर होने की चर्चा तेज थी, इस बीच JMM नेता चंपई सोरेन का लगातार भाजपा में शामिल होने की खबर आ रही थी, लेकिन अब सभी अटकल को विराम लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि चंपई दा आप टाइगर है और टाइगर ही रहेंगे ,”एनडीए परिवार में” आपका स्वागत है।
दरअसल चंपई सोरेन कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया कि हम जहां हैं वही है और साथ ही उन्होंने दिल्ली में अपनी निजी काम होने की बात कही थी।
रविवार के शाम चंपई सोरेन अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हैं। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री बनने का सफर साझा करते हुए कहा कि अपमान का घुट पीकर मैंने अपनों का साथ दिया है, लेकिन बदले में मुझे अपनों ने ही अपमान किया हैं।