Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
JHARKHAND:मुख्यमंत्री आवास में इंडी गठबंधन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा बदल गया है इस बीच अब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं. बता दे कि चंपाई सोरेन सीएम पद से अपना इस्तीफा देने के लिए राज भवन गए. जहां उन्होंने राज्यपाल सी.पी राधा कृष्ण के समक्ष अपना इस्तीफा रख दिया. चंपई सोरेन का इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार किया और अब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे.
हेमंत सोरेन ने किया नई सरकार बनाने का दावा पेश
बता दें कि हेमंत सोरेन चंपाई सोरेन और कॉग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर एक साथ एक ही गाड़ी में अपने काफिले के साथ राजभवन पहुंचे थे. जहां चंपाई सोरेन ने सीएम पद से राज्यपाल को इस्तीफा दिया वहीं दुसरी तरफ इस्तीफा देते ही हेमंत सोरेन ने नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया. हालांकि राज्यपाल की ओर से शपथ दिलाने के लिए समय निर्धारित किया जाएगा फिर हेमंत त सोरेन सीएम पद के लिए शपथ लेगे.
हेमंत बाबू को गठबंधन का नेता चुना गया – चंपाई सोरेन
वहीं चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद कहा कि हम सभी ने मिलकर हेमंत बाबू को गठबंधन का नेता चुन लिया है इसलिए आज हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं.