Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
चर्चित व्यवसाई शालिग्राम मंडल हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने किया थाना घेराव, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
JHARKHAND : जिले के चर्चित व्यवसाई शालिग्राम हत्याकांड में घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी घटना में संलिप्त अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित तीनपहाड़ वासियों ने सुबह मृर्तक के परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा तीनपहाड़ थाना परिसर के बाहर प्रदर्श न कर नाराजगी व्यक्त की जा रही है,प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन पर घोर लाहपर वाहि करने का आरोप लगाते हुए अब तक अप राधियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर कई आरोप लगाया है।इधर परिजन एवं ग्रामीण अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं,जा नकारी मिलते ही राजमहल प्रभाग के पुलिस नि रीक्षक श्यामलाल हादसा घटनास्थल पर पहुँच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है,मौके पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख,तलझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।