Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
चलती कर में लगी आग, गाड़ी में सवार लोगों ने कुद द कर बचा ली अपनी जान
Bihar:बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है।गोपालगंज-सीवान नेशनल हाईवे पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गया।घटना नगर थाना क्षेत्र के सुंदर पट्टी के पास एनएच-531 की है।कार सवार लोगों ने किसी तरफ से कूदकर अपनी जान बचा ली है। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी है।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभता गांव निवासी विजय महतो अपनी बीमार बेटी का इलाज करा कर गोपालगंज शहर से लौट रहे थे…रास्ते में अचानक से चलती कार में आग पकड़ ली।
कार में सवार चार लोग कुछ समझ पाते, तब तक ड्राइवर प्रेमचंद कुमार ने कार रोककर उसमें सवार सभी लोगों को बाहर निकाल दिया।देखते ही देखते स्वीफ्ट डिजायर यह कार आग का गोला बन गयी।
एनएच-531 पर आग का गोला देखकर वाहनों की रफ्तार थम गई।थावे थाना और फायर स्टेशन गोपालगंज से अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है। आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
BYTE 01 : प्रेमचंद, कार मालिक
BYTE 02 : इंजमामूल हक, फायर कर्मी