Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
चिराग पासवान ने कियाअपनी नये पार्टी कार्यालय में गृह प्रवेश,कहा- पिता ने यहां से नई पार्टी की शुरुआत की थी
बिहार:चिराग पासवान ने आज अपनी नये पार्टी कार्यालय में गृह प्रवेश किया इस मौके पर चिराग पासवान के साथ उनकी मां उनके सारे परिवार के सदस्य पार्टी के सांसद और तमाम नेता मौजूद रहे. इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा मेरे पिता ने यहां से नई पार्टी की शुरुआत की थी लंबे समय तक यहां पर रहकर उन्होंने बिहार को विकास की राह पर आगे लेकर जाने की सोच के साथ कार्य किया उनके जाने के बाद जिस तरह से इस कार्यालय को हम लोगों से छीन लिया गया.
यह सरकारी व्यवस्था है यहां किसी का अधिकार नहीं है. लेकिन मुझे किसी इस बात की है कि जहां मेरे पिता बैठकर कार्य करते थे पुनः सा उनके विचारों को आगे लेकर जाने का मुझे और मेरे पार्टी के नेताओं को प्राप्त हुआ है उनके सारे सपने को मैं यहां बैठकर पूरा करूंगा.
आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोगों को एक व्यवस्था की जरूरत थी झारखंड में भी हमें जीत मिली है ऐसे में बिहार विधानसभा में भी हमारा प्रदर्शन काफी बेहतर रहे अब तक हम लोग मेरे निजी आवास पर ही कार्य करते थे. लक्ष्य 2025 का है ताकि एनडीए गठबंधन के एक मजबूत जीत हो 225 से ज्यादा जीतकर एनडीए बिहार में सरकार बनाएं इसी को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने दावे किए हैं कि हमारी सरकार बन रही है ऐसे में चिराग में कहा तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में भी दावे किए थे, हकीकत क्या थी वह सबके सामने . ना उपचुनाव में भी उनके दावे यही थे बड़े-बड़े दावे थे उपचुनाव में भी हमारा हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक रेट रहा हम लोगों ने यहां भी जीत हासिल की अब उनके दावे का कोई मतलब नहीं है जिसमें वह बार-बार फेल हो रहे हैं.
बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर चिराग ने कहा मैं मर्यादा को नहीं तोड़ सकता पहले गठबंधन में चर्चाएं हो जाए उसके बाद बातें सार्वजनिक होगी
लोकसभा चुनाव की तरह बिहार विधानसभा में भी सहजता से सीट बंटवारा हो जाएगा हमारा लक्ष्य है नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह कहा कि ईवीएम से नहीं पोस्टल बैलट से चुनाव हो चिराग ने कहा झारखंड की सरकार को क्यों नहीं ना करते हैं महाराष्ट्र के लिए ही क्यों इस तरह की बातें जहां पर उनकी सरकार बनती है वहां सब ठीक जहां नहीं बनती वहां ईवीएम में कमी दिखती है हार के बाद इस तरह की बातें कांग्रेस वाले बोल रहे हैं.
आनंद मोहन को लेकर चिराग पासवान ने कहा क्या आनंद मोहन गठबंधन के नेता है क्योंकि वह राजा से चुनाव लड़े थे वह गठबंधन के अगर साथ ही है तो गठबंधन के भीतर रहकर इस तरह की बातें उचित नहीं है. वक्फ बोर्ड को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के लोग हंगामा कर रहे चिराग़ ने कहा सरकार ने जेपीसी गठित की है.