जंगली भालू ने हमला कर ग्रामीण को किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज

JHARKHAND:गुमला के भरनो प्रखंड के खरतंगा पहाड़ टोली गांव में सोमवार की सुबह घर के कुछ दूरी पर शौच करने गए जगता मुंडा(40) पर झाड़ियों से निकल कर एक जंगली भालू ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बता दे कि भालू ने उसके सर,अंगुली और शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला कर जख्मी किया है। किसी तरह से हिम्मत जुटाते हुए जगता ने भालू से जान बचाकर भागते हुए जख्मी हालत घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दिया।

जिसके बाद तत्काल परिजनों द्वारा उसे जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मारासीली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव और वन विभाग बसिया के प्रभारी वनपाल लीबानुस कुल्लू को दूरभाष पर दिया गया है। सूचना मिलते हुए मुखिया सुकेश उरांव अस्पताल पहुंचे और जगता मुंडा के हालचाल लेकर पूरी घटना की जानकारी ली, मुखिया ने जख्मी जगता के परिजनों को वन विभाग से उचित मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया।

8 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off