Crime:युवक की हत्या कर रिश्तेदारों ने दिया आत्महत्या का रुप, जानिए क्या हैं पूरा मामला 

 Jharkhand:अकसर जमीनी विवाद अपनों की ही जान ले लेती है,हर दिन ऐसी घटना आती है कि संपत्ति के विवाद में आकर रिश्ते ने रिश्तों को ही मार डाला. ठीक ऐसा ही एक घटना झारखंड के देवघर से सामने आया है.जहां विवाद जमीन से बड़ा और हत्या में खत्म हो गया.

युवक की हत्या कर दिया गया आत्महत्या का रूप 

दरअसल जमीन के विवाद में रिश्तेदारों ने एक युवक की हत्या कर आत्महत्या का रूप दे दिया बताया जा रहा है कि युवक अपने घर पर सोया हुआ था इसके बाद रिश्तेदारों द्वारा उसका गला घोट कर उसके शव को छत पर बने रॉड के फंदे से लटका दिया.

आधी रात घर में घुस हमलावारों ने की हत्या 

वहीं इस घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया जा  कि बीती रात पिंटू सभी के साथ मिलजुल कर खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया जिसके बाद तकरीबन 3:00 बजे के आसपास पिंटू दास का भाई बोलकर किसी ने दरवाजा  खुलवाया फिर इस बीच 7 से 8 लोग घर में घुस कर  उसे मारने पीटने लगे जब पिंटू चिल्लाने लगा तो  दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी पिंटू के पास गई  जहा पिंटू को हमलावरों द्वारा मारा पीटा जा रहा था. इसे देख उसकी पत्नी भी जोर जोर चिल्लाने लगी,लेकिन हमलावरों ने उसका  मुंह बांधकर उसे धमकी देने लगे.फिर पत्नी के  सामने ही  हमलावरों ने पिंटू का गला घोट उसे रॉड के सहारे लटका दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

पत्नी ने दिया रिश्तेदारों के खिलाफ लिखित शिकायत

इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करने लगी.  पिंटू की पत्नी पार्वती देवी ने अपने पति की हत्या का आरोप रिश्तेदारों पर लगाया और इसकी लिखित शिकायत भी की फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी हैं.

युवक की जमीन पर थी रिश्तेदारों की नजर 

बताया जा रहा है कि पिंटू दास पर भी कुछ दिन पहले भी रिश्तेदारों की ओर से हमले किए गए थे.रिश्तेदारों की नजर पिंटू की जमीन पर थी इसकी शिकायत भी नगर थाना में कराया गया था. लेकिन थाना की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई

पहले भी रिश्तेदारों ने किया था युवक पर हमला 

परिजनों के अनुसार बताया जा रहा है कि पिंटू बकरी चराने अपने जमीन पर गया था इस बीच रिश्तेदार कुछ माफिया के साथ वहां पहुंचकर उसके साथ जमकर मारपीट की पिंटू घायल हो गया और उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया था परिजनों ने नगर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस कार्यवाही करती तो पिंटू जीवित होता.

1 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off