जाली नोट के तीन कारोबारी गिरफ्तार, पाकिस्तान से है कनेक्शन जानिए क्या कह रही है पुलिस 

Bihar:मोतिहारी एक बड़ी खबर मोतिहारी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जहां पुलिस ने जाली नोट के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जिसका पाकिस्तान कनेक्सन सामने आया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 1 लाख 95 हजार के जाली नोट भी जब्त किया है जो भारतीय करेंसी के 500 रुपया के रूप में है ।

बता दे कि सेंट्रल इंटेलिजे के इनपुट के आधार पर मोतिहारी पुलिस पिछले कई महिने से भारत नेपाल के बॉर्डर में निगरानी कर रही थी पुलिस को सुचना मिली की भागलपुर का रहने वाला नजर शमशाद जाली नॉट का एक बड़ा कारोबारी है जिसका पाकिस्तान से कनेक्सन है । और वह लगातार नेपाल से भारत के रास्ते जाली नोट लेकर कश्मीर तक पंहुचा रहा है । सुचना के आधार पर पुलिस तो अपना जाल बिछाया था पर पर वह कई बार चकमा देकर निकल गया पर इस बार वह पुलिस के गिरफ्त में आ गया है । इस बार मोतिहारी एसपी कान्तेश मिश्रा को सुचना मिली की वह फिर रुपए का खेप लेकर भारत में प्रवेश कर गया है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया जिसमे बंजरिया थाना छेत्र से दो अन्य सहयोगियों के साथ नजरे शमशाद को गिरफ्तार कर लिए जिसके पास से 1 लाख 95 हजार रुपए के जाली नोट व एक चोरी की बाइक बरामद किया गया है ।

पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद शमशाद ने बताया कि उसके पास पाकिस्तान से फेक भारतीय करेंसी आता है। जिसे वह कश्मीर ले जाकर पहुंचता है । कश्मीर में उसका जो सहयोगी है व इस खेल का मुख्य सरगना है जिसकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

5 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off