जीतन साहनी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा, हथियार के साथ पांचवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

BIHAR:दरभंगा जिले का चर्चित और हाई प्रोफाइल जीतन सहनी हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के साथ-साथ पांचवें अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई हत्याकांड में गिरफ्तार काजिम अंसारी, सितारे, छोटे लहेरी और मो0 आजाद के निशानदेही पर की है। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय से दो दिनों की रिमांड पर लिया और विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा सभी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पांचवें अपराधी मोहम्मद मंजूर को दबोचा और फिर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया।

 

पांचवें अपराधी के गिरफ्तारी की जानकारी एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस घटना के मुख्य अपराधी काजिम अंसारी से रिमांड के दौरान पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि घटना की रात उसी मुहल्ले का मो मंजूर जो कि झाड़फूंक का काम करता है, उससे काजिम ने छुरा मांगा और हत्या करने के बाद छुरा को मो मंजूर के दुकान के सटर के नीचे से दुकान में घुसा दिया था। साथ ही हत्या के दौरान उसके खून से सने कपड़े को रास्ते मे चापाकल पर को धो लिया था।

 

गिरफ्तार पांचवे आरोपी मो मंजूर ने पहले तो पूछताछ के दौरान पुलिस को घुमाता रहा। फिर पुलिस ने रिमांड पर आमने-सामने बैठकर पूछताछ करने लगी। तब उसने

उसने सारी बातों को स्वीकार कर लिया और फिर पुलिस ने उसके निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया।

 

इस संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि चारों अपराधियों को रिमांड पर लेकर आमने-सामने पूछताछ की गई, जिसमें इस घटना के पांचवे आरोपी मो मंजूर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मो मंजूर की दुकान से हत्याकांड में उपयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया है। आगे की पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान काजिम अंसारी ने पुलिस को बताया है कि उसने एक ही चाकू से 23 वार किए थे। वहीं पुलिस ने काजिम के नाखून को जांच के लिए सुरक्षित रखा है। घटना के बाद हिरासत में लिए जाने के बाद काजिम के हाथ के नाखून खून के धब्बे मिले थे। पुलिस का दावा है कि एक दो दिनों में इस हत्या कांड से जुड़े कुछ और भी बड़े खुलासे किए जायेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off