झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना, साइबर सेल कर रही जांच

रांची:झारखंड में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इस बार उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना लिया। मामला तब सामने आया जब कई लोगों को इस प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलने लगी।

फर्जी प्रोफाइल में अनुराग गुप्ता के नाम की स्पेलिंग गलत थी, साथ ही उनके निवास स्थान के रूप में देवघर दर्ज किया गया था। इन गलतियों के चलते कुछ लोगों को संदेह हुआ और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

फेसबुक से मांगी गई जानकारी

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में फेसबुक से जानकारी मांगी गई है। जांच के बाद यह पता लगाया जाएगा कि यह अकाउंट किसने और किस उद्देश्य से बनाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है।

पहले भी बन चुके हैं अफसरों के फर्जी प्रोफाइल

यह पहली बार नहीं है जब साइबर अपराधियों ने किसी बड़े अधिकारी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया हो। इससे पहले डेढ़ दर्जन से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाए जा चुके हैं।

झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा का भी ऐसा ही एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था, जिसके संबंध में धुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। उस मामले में पुलिस ने सटीक जांच करते हुए यूपी-हरियाणा बॉर्डर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया था कि उनका गिरोह फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने का काम करता है।

साइबर ठगी से रहें सतर्क

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और अनजान अकाउंट से पैसे मांगने पर सतर्क रहें। यदि किसी को ऐसा कोई फर्जी प्रोफाइल दिखे तो तुरंत साइबर सेल को सूचित करें।

8 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off