Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand: गिरिडीह जिले के व्यवसायी सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपये का एक निजी जेट विमान खरीदा है। दरअसल सुरेश जालान का नाम देश के शीर्ष व्यापारियों में आता है, जो देश के सबसे अमीर कारोबारियों की सूची में 299वें स्थान पर हैं।
जानकारी के अनुसार, 10 सीटों वाला यह जेट विमान स्विट्जरलैंड से गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे पर शनिवार को उतरा।वहीं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर इस जेट का औपचारिक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के बाद इस विमान को सिंगापुर भेजा गया.
बता दे कि, सुरेश जालान झारखंड के जाने-माने उद्योगपति हैं, राज्य के सबसे बड़े कार्बन रिसोर्स अलकतरा कारखाने के मालिक हैं।
यह प्राइवेट जेट खरीदारी उनकी आर्थिक सफलता और उभरते व्यापार साम्राज्य को दिखा रहा है।