Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
BIHAR:बिहार से एक अजीबो गरीब खबर निकलकर सामने आ रही है दरअसल आपने सांप के काटने से इंसान की मरने की खबर तो सुनी होगी. लेकिन आज एक ऐसी खबर निकलकर सामने आई है, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे. बता दे कि जंगली इलाके में रहने वाले युवक ने सांप को काटा तो सांप की मौत हो गई
युवक ने सांप को काटा था तीन बार
दरअसल रजौली थाना क्षेत्र की जंगली इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था इस बीच मंगलवार की रात को सभी मजदूर अपने कैंप में चले गए. इस दौरान एक जहरीले सांप ने एक युवक को काट लिया इसके बाद युवक ने गुस्से में सांप को पकड़ कर तीन बार सांप को काट लिया फिर सांप की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं जैसे इस मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिली तुरंत युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.युवक की पहचान झारखंड के लातेहार जिले के निवासी के रूप में हुई है.
गांव से सिखा था युवक टोटका
वही जब युवक से इस मामले से पूछा गया तो उसने बताया कि उसके गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक बार किसी को काटे दे तो वह इंसान अगर सांप को दो बार काट ले तो इससे सांप की विष नहीं लगेगी.
सांप जहरीला नहीं था
इस विषय पर ग्रामीणों ने बताया कि मरने वाले सांप में विष नहीं नहीं होगा अगर सांप जहरीला होता तो युवक की जान जा सकती थी