झारखंड के 3 बड़े रेलवे स्टेशनों का मेगा पुनर्विकास! केंद्र सरकार ने बजट में दी 1147 करोड़ की सौगात

Jharkhand: झारखंड के रांची, हटिया और टाटानगर रेलवे स्टेशनों का जल्द ही भव्य रूप देखने को मिलेगा! केंद्र सरकार ने इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 1147 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि आवंटित की है, जिससे यात्रियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मिलेंगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (3 फरवरी 2025) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मेगा प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईटेक सुविधाओं और बेहतर यात्री अनुभव के लिए विकसित किया जा रहा है।

रांची रेलवे स्टेशन – 444 करोड़ रुपये की शानदार कायापलट
– स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में नए स्टेशन भवन का निर्माण
– फुट ओवरब्रिज और नए प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं
– प्लेटफॉर्म नंबर 6 का तेजी से निर्माण
– अंडरग्राउंड और ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण

हटिया रेलवे स्टेशन – 355 करोड़ रुपये से होगा वर्ल्ड-क्लास!

पश्चिमी हिस्से में दूसरा प्रवेश द्वार बनेगा

नए आवासीय ब्लॉक और दफ्तरों का निर्माण

यात्री सुविधाओं का विस्तार

टाटानगर रेलवे स्टेशन – 348 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण!

ईपीसी टेंडर 9 अप्रैल 2025 को खुलेगा

स्टेशन को आधुनिक और खूबसूरत बनाया जाएगा

यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे

 

रेलवे मंत्रालय ने इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत झारखंड के रेलवे स्टेशनों को नए युग की सुविधाओं से लैस करने का लक्ष्य रखा है। इससे न सिर्फ यात्रियों को शानदार अनुभव मिलेगा, बल्कि झारखंड की रेल कनेक्टिविटी और पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

9 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off