Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
झारखंड निर्वाचन आयोग की चुनाव क्विज प्रतियोगिता , जीते इनाम 50 हज़ार
Jharkhand:इस साल झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है जिसको देखते हुए धीरे-धीरे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। एक तरफ पॉलिटिकल पार्टियों अपनी अपनी जीत को लेकर दांव पेंच में लगी हुई हैं वही दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी करने में लगी हुई हैं।
इसी क्रम में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार द्वारा झारखंड निर्वाचन आयोग के कार्यालय में स्टैटिसटिकल बुक का लोकार्पण किया साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान अपने काम को सही तरीके से अंजाम देने वाले दिए वाले बीएलओ के लिए सेल्यूट तो बीएलओ कार्यक्रक और झारखंड इलेक्शन क्विज 2024 के बारे में जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि सेल्यूट टू बीएलओ मुख्य मुद्दा है कि हमारे फील्ड में काम करने वाले बीएलओ को सम्मान दिया जाए। हमारे तरफ से कुछ बीएलओ को राज्यपाल के द्वारा सम्मानित करवाया जाएगा। प्रत्येक कांस्टीट्यूएंसी से तीन बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव इसी साल होंगे इलेक्शन के दिन यूथ का टर्न आउट कम दिखाई देता है हम लोग यूथ को मोटिवेट करने के लिए एक क्विज आरंभ करवा रहे हैं ताकि हम उसे टर्न आउट को फिल अप कर सके। 29 सितंबर को ऑनलाइन लोग इस क्वीज टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए पहले ऑनलाइन चरण होगा जिसमें 16 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और 26 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी झारखंड के 24 जिलों से एक टॉपर चुना जाएगा और उन टॉपर का एग्जाम होगा जिसमें प्रथम आने वाले को 50 हज़ार, सेकंड आने वाले को 30 हज़ार और थर्ड आने वाले को 20 हज़ार दिए जाएंगे। साथ ही जिला टॉपर को दस दस हज़ार का प्राइस दिया जाएगा। इस क्विज में शामिल होने की पात्रता प्रतिभागी झारखंड का यूथ वाटर होना चाहिए और जिनकी उम्र 18 से ज्यादा हो।