Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
झारखंड में मचा JSSC पर बवाल, परीक्षा में गड़बड़ी का लगा रहे अभ्यार्थी आरोप
Jharkhand:झारखंड में JSSC CGL का मुद्दा आग की तरह फैल रहा है।दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कड़ी निगरानी में 21 और 22सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुबह 8बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट की सेवा बंद करवाई थी। लेकिन इन सबके बावजूद भी परीक्षार्थी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पुरज़ोर विरोध कर रहे हैं।परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा में एक बड़ी धाँधली हुई है
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई प्रश्न पेपर में सील नही थे और कई पेपर में 1 ज़्यादा सील लगे हुए थे जो साफ़ दर्शाता है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है।
इंटरनेट बन कर अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले ही पेपर लीक करवा दिया गया था इंटरनेट बंद किया गया था कि सोशल मीडिया के ज़रिए दूर दूर तक मामला तुरंत न जा सके। वहीं अभ्यार्थियों के पास कई सबूत हैं जिन्हें लेकर वह आयोग के पास गए थे। हालाँकि उन्होंने आयोग को परीक्षा में गड़बड़ी से रिलेटेड कई सारे सबूत सौंपे।
वहीं तीसरा आरोप अभ्यर्थियों का यह भी है कि सीरियल बाई प्रश्न को रिपीट किया गया है जिससे ये साफ नज़र आ रहा है कि सरकार की मंशा परीक्षा करवा कर परीक्षा में गड़बड़ी करवानी है।