झारखंड हाई कोर्ट को 15वां मुख्य न्यायाधीश मिला,15 दिन बाद होगें रिटायर्ड को

 

Jharkhand:झारखंड हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने आज राजभवन में शपथ ले लिया , डॉ विद्युत रंजन सारंगी झारखंड हाई कोर्ट के 15वें मुख्य न्यायाधीश है। राज भवन में हुए शपथ समारोह में राज्यपाल सिपी राधाकृष्णन ने नए मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाया.शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा कई जज और वकील शामिल हुए.

उड़ीसा के रहने वाले हैं डॉक्टर विद्युत रंजन सारंगी

झारखंड हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर विद्युत रंजन सारंगी उड़ीसा के नयागढ़ जिला के रहने वाले हैं.इनका जन्म 20 जुलाई 1962 को नयागढ़ जिला के ब्राह्मण परिवार में हुआ था.डॉ सारंगी कटक मधुसूदन लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की है.पढ़ाई खत्म करने के बाद संबलपुर विश्वविद्यालय से इन्होंने क़ानून में पीएचडी हासिल की थी.

वर्ष 1985 में उड़ीसा हाई कोर्ट से प्रैक्टिस शुरू की

डॉ वी आर सारंगी 1985 में उड़ीसा हाई कोर्ट से अपनी वकालत की प्रैक्टिस शुरू करने के बाद इसी साल सुप्रीम कोर्ट में भी यह प्रैक्टिस शुरू किया. 20 जून 2013 को उड़ीसा हाईकोर्ट में स्थाई न्यायाधीश डॉ वी आर सारंगी को नियुक्त किया गया था.

इसी महिने रिटायर्ड होंगे डॉ वीआर सारंगीड़ी

उड़ीसा हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस डॉ विद्युत रंजन सारंगी झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली है, बता दे किडॉ वी आर सारंगी 19 जुलाई 2024 को रिटायर भी हो रहे हैं.

9 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off