Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
टेबुलेशन रजिस्टर में छेड़छाड़ करने के आरोप में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्पेशल टेबुलेशन कार्यमुक्त
टेबुलेशन रजिस्टर में छेड़छाड़ करने के आरोप में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्पेशल टेबुलेशन घनश्याम ठाकुर कार्यमुक्त किये गए ।
मुज़फ्फरपुर के भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में डिग्री में फर्जीवाड़ा का मामला उजागर हुआ है । परीक्षा में फेल या कम अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों के टेबुलेशन रजिस्टर में टेम्परिंग ( फर्जीवाड़ा ) कर नंबर बढ़ाने का खेल प्रकाश में आने के बाद विश्वविद्यालय ने स्पेशल टेबुलेशन को कार्यमुक्त करते हुए अगले किसी भी परीक्षा कार्य से अलग रहने का आदेश जारी कर दिया है ।
परीक्षा नियंत्रक टी के डे ने बताया कि शिकायत मिली थी कि टेबुलेशन रजिस्टर में छेड़छाड़ कर कुछ मामले किये गए हैं , जांच के बाद पाया गया कि टेबुलेशन के दो रजिस्टर में एक रजिस्टर पर अंक खाली है पर दूसरे रजिस्टर पर अंक चढ़ा हुआ है । दरअसल दोनो रजिस्टर के मिलान के बाद ही कंप्यूटर पर रिजल्ट जारी किया जाता है ,पर कुछ मामलों में दोनों रजिस्टर भिन्न पाए गए हैं । इस पूरी प्रक्रिया में दो कर्मचारी संलिप्त रहते हैं ,एक चपरासी और दूसरे स्पेशल टेबुलेशन । विश्वविद्यालय ने चपरासी को भी विभाग से हटा दिया है और घनश्याम ठाकुर को कार्यमुक्त कर दिया गया है ।