Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
रांची:डोरंडा थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर 2024 को हुई ज्वेलरी शॉप लूट का रांची पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की गहन जांच के बाद इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अपराधियों ने चोरी की पूरी योजना YouTube वीडियो देखकर बनाई थी।
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिंघा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों ने सबसे पहले YouTube पर ताले तोड़ने और चोरी करने के तरीके देखे। इसके बाद 31 दिसंबर की रात दुकान का लॉक तोड़कर बड़ी मात्रा में चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
जांच में सामने आया कि इस वारदात में चार आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप से चोरी को अंजाम दिया, जबकि तीन अन्य आरोपियों ने लूटी गई चांदी को खरीदा था। पुलिस ने लगातार जांच और कार्रवाई के बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ किया और लूटे गए सामान को बरामद करने में भी सफलता पाई।
इस घटना ने यह दिखा दिया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का गलत इस्तेमाल अपराधों को अंजाम देने के लिए भी किया जा रहा है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि अपराधियों ने और किन तरीकों से ऑनलाइन जानकारी हासिल की थी।