Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
तीन बार रहे विधायक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह का निधन
Bihar: खबर बिहार के कैमुर जिले से है जहाँ तीन बार रह चुके विधायक भभुआ के पूर्व विधायक डॉ.प्रमोद कुमार सिंह का निधन हो गया
,मंगलवार की रात्रि अचानक तबियत बिगड़ी और वाराणसी ले जाने के क्रम में निधन हो गया। भभुआ विधानसभा से तीन बार विधायक और जदयू के जिलाध्यक्ष भी रहे इनके निधन से पूरे कैमुर और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है।
कहा जा रहा है की हार्ट अटैक के कारण देहांत हुआ,वे लगभग 64 वर्ष के थे।
दो बार राजद के टिकट पर विधायक रहे,और एक बार लोजपा से टिकट पर विधायक बने,भभुआ विधानसभा से तीन बार विधायक रहे।