देर रात पटना पुलिस ने झारखंड के नंबर की एक लग्जरी गाड़ी से बरामद किए 70 लाख रुपए, की जा रही पूछताछ

BIHAR: पटना शहरी क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस रात के समय सड़कों पर मुस्तैद दिखाई दे रही है। आईजी गरिमा मलिक और पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहारावत थानाध्यक्षों के साथ मिलकर स्वयं गश्त पर निकलीं। हाल के दिनों में अपराध के बढ़ते मामलों ने पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ठंड के मौसम में अपराध का ग्राफ आमतौर पर बढ़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर शहरभर में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। इसी अभियान के तहत पटना के पॉश इलाके कोतवाली थाना क्षेत्र के आयकर गोलंबर के पास पुलिस ने एक चारपहिया वाहन से करीब 70 लाख रुपये नकद जब्त किये गए।

फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक पैसा किस श्रोत से था और और किस चीज का पैसा है यह नहीं बता पा रहे हैं, वहीं गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है।

9 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off