Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
गर्मियों के मौसम में टैन स्किन होना एक आम बात है। धूप में बाहर निकलने से हमारे हाथ, गर्दन और चेहरे पर टैनिंग हो जाती है। आमतौर पर लोग ज्यादा अपने चेहरे पर ध्यान देते हैं लेकिन हाथ-पैर को नजर अंदाज कर देते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए घरेलू उपाय। इसे अपनाकर चेहरे के साथ-साथ आपके हाथ भी खूबसूरत नजर आयेंगे। चाहें तो आप इसे पैरों पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
खीरा गर्मी के वक्त में स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। आप इसे खाने के साथ-साथ स्कीन पर भी लगा सकते हैं। खीरे को कदूकस करके इसके पानी को हाथों पर लगाने से हाथ खूबसूरत हो जाते हैं।
हाथों पर दही और शहद लगाने से धूप से टैनिंग हुई स्कीन ठीक हो जाती है। दही धूप से झुलसी स्किन को शांत करने का काम करती है। वहीं शहद में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल एंटी-टैन एजेंट होते हैं। दही और शहद दोनों को मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है।
टमाटर स्वास्थ्य के साथ-साथ खाने के जायके को भी बढ़ाता है। इसके साथ ही ये स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो स्किन को हानिकारक यूवी किरणों और त्वचा कैंसर से बचाने सहित कई अन्य फायदें करता है। टमाटर के जूस से हर दिन हाथों पर लगाने से स्किन बहुत साफ हो जाती है।
पपीते में एंजाइम पपैन होता है, जो स्किन के टैन को तुरंत ही गायब कर देता है। पके पपीते को चेहरे या हाथों पर लगाने से स्किन मुलायम होने के साथ-साथ चमकने लगती है।