Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
नदी के बहाव में बह गए पति पत्नी, हुई मौत
Jharkhand:गढ़वा जिले मे पिछले तीस घंटे से हो रही बारिश से अब जन जीवन प्रभावित हो रहे है भंडरिया थाना क्षेत्र मे नदी पार कर रहे पति और पत्नी की डूबने से मौत हो गई। बता दें कि भंडरिया थाना क्षेत्र के निवासी निर्मल मुंडा उर्फ माला माझी 62 वर्ष, उनकी पत्नी संध्या देवी 61 वर्ष की मृत्यु पानी में डूब जाने से हो गई। भंडरिया में लगातार हो रही बारिश से पति पत्नी खेत में मजदूरी कर बाजार से सामान लेकर वापस जाने के क्रम में थाना के पीछे एक नदी के छलका पार करने के क्रम में दोनों पानी के तेज धार में बह गए जीस से उनकी मृत्यु हो गई शनिवार के दोपहर में एक महिला का शव खेत के किनारे पड़ा हुआ देखा गया उसकी पहचान संध्या देवी के रूप में की गई उसके घर वाले ने देखा और बताया कि मृतक पति-पत्नी दोनों घर से मैं रात में नहीं आए थे, तब उसकी काफी खोजबीन की जा रही थी पत्नी के शव मिलने के बाद पति का तलाश किया गया उसके बाद देखा गया कि पीएचडी नाला के कुछ दूर पर खेत किनारे माला माझी का शव पड़ा हुआ था
घटना की खबर सुनकर आग की तरह फैल गया एवं सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष शव को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे वही भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर चंदन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पहचान करते हुए पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजो इधर घटना के जानकारी मिलकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है