नाम बदलकर युवक ने रचाया हिंदु महिला से शादी, किया जा रहा था जबरन धर्म बदलने की कोशिश

BIHAR: पूर्णिया में मो. जियारुल से शंकर यादव बनकर हिंदू लड़की से शादी रचा ली. बताया जा रहा कि युवक द्वारा पहले से ही दो शादी की गई है. फिर भी उसने अपना नाम बदलकर हिंदू महिला से शादी रचा लिया। यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है। वहीं पुलिस ने हिंदू महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।
दरअसल आरोपी मो. जियारुल डगुरूआ थाना का रहने वाला है और उसने अपना नाम शंकर यादव बताया है । उसने गुलाबबाग की एक महिला के साथ कुछ माह पूर्व शादी की थी। लेकिन जब महिला को पता चला कि शंकर यादव हिंदू नहीं है बल्कि मुस्लिम है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पूर्णिया एस पी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा धर्म छुपा कर शादी की गई है जिसका तहकीकात किया गया तो मामला सच निकला । इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जबकि महिला के 164 का बयान कराया गया है।
वहीं प्रीता ने कहा कि 10 वर्ष पहले उसके पति की मौत हो गई थी और उसके दो बच्चे भी हैं इस दौरान जियाउल नाम का युवक उनके घर राज मिस्त्री का काम करता था, जो अपना नाम शंकर यादव बताता था। उसके द्वारा गलत दृष्टि से मुझे देखा जा रहा था, आखिरकार उसके जाल में फंस गई और शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद पता चला की शंकर यादव जियाउल है और वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम लड़का हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जियाउल नाम के युवक रैकेट चलता है और लड़कियों को अपने झांसे में फंसा कर कई शादी कर चुका है। वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि हिंदू लड़की के साथ जबरन धर्म बदलने का प्रयास कराया जाता है।

5 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off