नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, तीन छात्रों से सीबीआई की पूछताछ

Bihar:बड़ी खबर दानापुर के पटना एम्स से है। जहां नीट पेपर लीक मामले में पटना एम्स के तीन मेडिकल स्टूडेंट को सीबीआई पटना ने हिरासत में ले कर 3 घंटे तक कड़ी पूछताछ किया गया। बताया जा रहा है कि, यह स्टूडेंट 2021 बैच के मेडिकल के छात्र हैं, जो पटना एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं जब सीबीआई पटना एम्स में पहुंची और हॉस्टल में उनके कमरों की तलाशी ली तो इनके लेफ्ट लैपटॉप और मोबाइल को भी जांच के लिए जप्त कर लिया है। तीनों को सीबीआई ले जाने लगी तो मेडिकल स्टूडेंट इसको लेकर  विरोध भी करने लगे लेकिन, काफी मशक्कत के बाद एम्स प्रशासन आई और सीबीआई ने उन्हें मोटिवेट किया जिसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर सीबीआई अपने पूछताछ करने के स्थान पर ले गई। वहीं घंटो पूछताछ के बाद भी तीनों  को हिरासत में सीबीआई रखे हुए हैं। फिलहाल उनके लैपटॉप और मोबाइल भी सीबीआई ने जप्त किया है।

44 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off