Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
नीतीश कुमार ने की घोषणा, स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा
बिहार की लोकप्रिय गायिका और ‘बिहार कोकिला’ के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का 5 नवंबर की रात 9 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया. छठ महापर्व के नहाय खाय की संध्या पर आई इस खबर ने पूरे राज्य को गमगीन कर दिया. शारदा सिन्हा का नाम छठ पूजा के साथ इतना गहराई से जुड़ा था कि उनके बिना यह पर्व अधूरा-सा लगता था. दिल्ली एम्स से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर रवाना हो चुका है. सुबह 9:40 की इंडिगो फ्लाइट से शव को ले पटना लाया जा रहा है. पटना में दोपहर 12 बजे के बाद अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा.कल गुरुवार को पटना में नीतीश कुमार ने घोषणा की है की पूरे राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा.
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि उनकी मां का अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर होगा, उसी स्थान पर जहां कुछ समय पहले उनके पिता का भी अंतिम संस्कार किया गया था. पटना में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर सुबह 9:40 की फ्लाइट से दिल्ली से पटना लाया जाएगा. यहां कुछ समय के लिए उनके आवास पर रखा जाएगा ताकि उनके चाहने वाले उन्हें आखिरी बार नमन कर सकें. इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा गुलबी घाट के लिए निकाली जाएगी.