नेशनल हाईवे पर गलत लेन में जा रहीं स्कूल बस पलटी, 30 से ज्यादा बच्चे हुए लहूलुहान

Bihar:शिक्षा के नाम पर निजी स्कूलों में बच्चों के जिन्दगी से खिलवाड़  किया जा रहा हैं दरअसल बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एनएच-922 पर रामगढ के पास एक स्कूल बस डंपर से टकरा गयी. बस में सवार लगभग 30 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय सरकारी अस्पताल समेत विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जबकि एक बच्ची का हाथ टूट गया था उसे भी बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही घायल बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मच गया। सभी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और अपने-अपने बच्चों को इलाज के लिए अस्पतालों की तरफ लेकर भागे।

दरअसल मंगलवार की दोपहर ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय के पास संचालित होने वाले एक पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को स्कूल बस से उनके घर पहुंचाया जा रहा था। बस स्कूल से गरहथा की तरफ जा रही थी। ब्रह्मपुर से गरहथा जाने के लिए चालक गलत लेन में बस चला रहा था। इसी दौरान एक डंपर ने उक्त बस में टक्कर मार दी, जिससे बस दूसरे लेन के तरफ जाकर पलट गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। सभी बच्चों के परिजनों की सूचना दी गई। इस घटना की खबर सुनते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल और स्कूल पहुंचे। परिजन अपने बच्चों की कुशलता के लिए काफी परेशान दिख रहे थे। बस  में लगभग 30 बच्चे सवार होकर गरहथा गांव की तरफ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना हो गई।

बताते चलें कि पिछले कुछ महिनों में नेशनल हाईवे पर स्कूल परिवहन के बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई मामले सामने आने के बाद भी गलत लेन में स्कूली बसों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है।

9 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off