Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
पटना कोचिंग सेंटर की जांच शुरू, 124 कोचिंग के पास सरकारी मान्यता नहीं
Bihar:दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद पटना जिला प्रशासन में सतर्कता बरते हुए पटना जिले में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू हो चुकी है। इस कड़ी में कुल 124 कोचिंग संस्थान ऐसे पाए गए जो मनको पर खड़े नहीं उतर रहे थे और वैसे कोचिंग संस्थानों को बंद करने के दिशा निर्देश पटना जिला अधिकारी ने दिया हैं।
अभी तक कुल 1100 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 500 कोचिंग संस्थानों का निबंध किया जा चुका है। वहीं अन्य 600 कोचिंग संस्थानों की जांच जारी है।
जिलाधिकारी ने साफ किया है कि जो भी कोचिंग सेंटर पटना जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए मनको पर खड़ा नहीं उतरेंगे वैसे कोचिंग संस्थानों पर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी।