Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
पढ़ाई की बोझ नहीं उठा पाई छात्रा, उठा लिया यह खौफनाक कदम
Bihar news: मुज्जफरपुर के बेला थाना इलाके के महिला पॉलिटेक्निक होस्टल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब अहले सुबह एक छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली । घटना के वक्त अधिकतर छात्राएं नींद में थी । वहीं कुछ गिरने की आवाज सुनकर सभी बाहर निकले और पुलिस को मामले की जानकारी दी । मृतका की पहचान छपरा जिला के सोनपुर की रहनेवाली सत्रह वर्षीय अंजलि कुमारी के रूप में हुई ।
मौके पर पहुंची बेला थाना प्रभारी रंजना वर्मा ने बताया कि छात्रा लगातार परीक्षा में फेल होने की वजह से परेशान चल रही थी । पिछले साल भी वह परीक्षा में कुछ विषयों में फेल हो गई थी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।