Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दिया गया 24 घंटे का समय
बिहार:पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी मिली है। व्हाट्सएप पर यह धमकी दी गई है। जिसमें एक बड़ा ब्लास्ट दिखाया गया है और 24 घंटे का समय दिया गया है। इसके बाद पप्पू यादव ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले ढेर महीने से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। मैं धमकी की परवाह नहीं करता लेकिन कौन लोग धमकी दे रहे हैं, क्या मकसद है, किसके लिए काम कर रहे हैं, जेल के भीतर से धामकी क्यों मिल रही है। यह जांच का विषय है। सरकार मेरी सुरक्षा करें या ना करें कम से कम लोगों के सामने यह जरूर बताएं कि आखिर धमकी क्यों मिल रही है। अगर सच बोलने की यही सजा है तो ऐसी सजा मैं हजार बार भुगतने के लिए तैयार हूं । मुझे जान की बिल्कुल ही परवाह नहीं है लेकिन सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि जेल के अंदर से कैसे धमकी मिल रही है । कभी विदेश से तो कभी देश के भीतर से यह धमकियां आखिर कौन लोग हैं किसके सह पर यह सब हो रहा है।