Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand:गुमला से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां राक्षस पिता ने अपनी 8 माह के बच्चे की जान ले ली. यह घटना झारखंड के गुमले जिले का हैं.
बता दे कि ससुराल आए मोहनपुरा में मामूली विवाद में शुक्रवार को कुदाल से काट कर अपने बच्चे की हत्या कर दी, उस बीच बच्चे को बचाने गई पत्नी पर भी वार कर घायल कर दिया. वही पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा घायल चारो देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई.पुलिस पूरे टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी कर रही थीं मायके में रूकने की जिद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी 15 दिन पहले अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था इसके बाद वह अपने घर वापस चला गया. फिर दोबारा अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल गया. जिसके बाद घर जाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि पत्नी एक दिन और मायके में रुकने की बात कर रही थी लेकिन पति गुस्सा हो गया और अपना आपा खो कर अपनी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया.
सनकी आरोपी हथियार लिए घूम रहा था गांव
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहन कुदाल लेकर पूरे गांव में घूमता रहा जिसके डर से सभी लोग अपने घर के अंदर ही थे वहीं कुछ देर बाद लोगों का जब झूठ होने लगा छत पर चढ़ गया उसकी सूचना पुलिस को दी गई और प्लीज जोर से काफी देर समझा बुझाने के बाद उसे छत से नीचे उतर गया और आरोपी को धर दबोच लिया गया.