Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand:जिले के राजमहल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, दरअसल राजमहल के प्राण टोला जामनगर में पुत्रवधू ने अपने ही ससुर की निर्मम हत्या कर दी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्राण टोला के निवासी विभूति मंडल (75) का पुत्र गोविंद मंडल काम के सिलसिले में बाहर रहता है,लेकिन उसकी पत्नी रीना देवी (35) का अपने ससुर से घरेलू विवाद चल रहा था। विभूति मंडल दोपहर में खाना खाने के बाद घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था,उसे समय भी किसी बात को लेकर उससे उसके पुत्रवधू का विवाद हो गया,इसी बीच गुस्से में आकर उसकी पुत्रवधु ने कुर्सी पर बैठे अपने ससुर को पीछे से गले पर हसवे से प्रहार कर दिया गया दिया। जिसके बाद मृतक ससुर वहीं गिर गया ,काफी खून बहने की वजह से तत्काल उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
ससुर की हत्या के बाद वह फरार हो गई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तत्काल राजमहल थाना पुलिस को दी गई। घटना की सुचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी,थाना प्रभारी गुलाम सरवर,राधा नगर थाना प्रभारी निलेश पांडे घटना पर पहुँच कर वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़ कर मामले की छानबीन में जुट गई हैं। हालांकी पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया।