Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
मुंबई: बॉलीवुड के दंबंग सलमान खान और ब्यूटीक्वीन कैटरीना कैफ के प्यार के किस्सो से तो हर कोई वाकिफ है। दोनों की जोड़ी उस वक्त की हिट जोड़ी थी। फैंस भी कैटरीना और सलमान को साथ में देखकर बहुत खुश होते थे। भले ही अब कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी कर ली हो लेकिन आज भी सलमान खान के साथ उनके प्यार के चर्चे जरुर होते हैं। आज हम उस वाक्या के बारें में बता रहे हैं जब कैटरीना कैफ को फिल्मों से आउट कर दिया गया था तब उन्होंने रोते-रोते सलमान खान को फोन किया था।
कैटरीना कैफ को भट्ट कैम्प की फिल्म साया ऑफर हुई थी। कैटरीना कैफ ने कई दिनों तक फिल्म की शूटिंग भी की थी। इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग के कुछ दिनों के बाद ही उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया था। कैटरीना कैफ को इससे बहुत ठेस पहुंची थी। वो बहुत ज्यादा दुखी थीं ऐसे में उन्होंने सलमान खान को फोन किया और रोते-रोते सारी बातें बताई।
जब कैटरीना कैफ रो-रो कर ये बात सलमान खान को बता रही थीं तो सलमान हंस रहे थे। सलमान को हंसता देख कैटरीना हैरान रह गईं। इस घटना के बाद जब सलमान खान, कैटरीना कैफ से मिले तो उन्हें खूब समझाया। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे उतार चढ़ाव होते रहते हैं, उन्हें इन बातों से परेशान नहीं होना चाहिए। सलमान ने कैटरीना से कहा, मैं जानता हूं तुम इंडस्ट्री में आगे कहां तक जाओगी। सलमान की बात सच साबित हुई कैटरीना कैफ आज इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं।
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने साथ में मिलकर पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में शामिल हैं। आने वाले दिनों में कैटरीना कैफ और सलमान खान एक साथ टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं।